ISRO : 39 पदों के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की ओर से वैज्ञानिक/इंजीनियर पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 जून से जारी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 14 जुलाई तक https://www.isro.gov.in/वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस अभियान के तहत कुल 39 पद भरे जाएंगे।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

उम्मीदवारों के पास बी.ई./बी.टेक या आर्किटेक्चर में स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी को वही ब्रांच चुननी होगी जिसमें उसने संबंधित विषय में डिग्री प्राप्त की हो, जैसे सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल या आर्किटेक्चर। आवेदक की अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है, जो 14 जुलाई की स्थिति में लागू होगी। हालांकि एससी, एसटी, ओबीसी, पीडब्ल्यूबीडी सहित आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

सभी वर्गों के उम्मीदवारों को शुरू में आवेदन शुल्क के रूप मे्ं 750 रुपए का भुगतान करना होगा। हालांकि महिला, एससी/एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और पूर्व सैनिकों को यह राशि पूरी तरह वापस कर दी जाएगी। वहीं अन्य वर्गों के अभ्यर्थियों को 500 रुपए की कटौती के बाद शेष राशि रिफंड होगी। आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 16 जुलाई निर्धारित की गई है।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन दो चरणों यानी लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा का स्वरूप दो भागों में विभाजित रहेगा। भाग I में उम्मीदवारों से उनके संबंधित तकनीकी विषयों (जैसे सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल आदि) पर आधारित 80 मल्टीपल चॉइस प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा, जबकि गलत उत्तर पर ⅓ अंक कटेगा। भाग II में तार्किक क्षमता, विश्लेषणात्मक सोच और सामान्य योग्यता का मूल्यांकन किया जाएगा। इसमें 15 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे जो एप्टीट्यूड और एबिलिटी से संबंधित होंगे। कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है। लिखित परीक्षा में सफल होने पर इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा, जो अंतिम चयन का आधार बनेगा।

मिलेगा इतना वेतन

चयनित उम्मीदवारों को Level-10 पे मैट्रिक्स के तहत 56100 रुपए प्रति माह का प्रारंभिक मूल वेतन मिलेगा। इसके अतिरिक्त उन्हें महंगाई भत्ता (DA), आवास भत्ता (HRA), परिवहन भत्ता (TA) सहित अन्य सरकारी सुविधाएं और भत्ते भी दिए जाएंगे।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.isro.gov.in/पर जाएं।
- अब Scientist/Engineer Recruitment 2025 पर क्लिक करें।
- यहां नाम, ईमेल, मोबाइल डालकर रजिस्टर करें।
- अब लॉगिन कर सभी जरूरी जानकारी भरें।
- सभी आवश्यक फोटो, सिग्नेचर और डिग्री अपलोड करें।
- अंत में ऑनलाइन भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें।