युवाओं के लिए ISRO में नौकरी का मौका, इन 224 पदों पर भर्ती के लिए शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया

भारतीय अनुसंधान अंतरिक्ष संगठन (ISRO) में युवाओं को नौकरी का अवसर मिल रहा है। इसरो की ओर से साइंटिस्ट/इंजीनियर, टेक्नीशियन टेक्निकल असिस्टेंट, ड्राइवर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए इसरो की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियों को घोषित कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं उनके लिए 27 जनवरी से ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो गया है।

ये है लास्ट डेट

फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइटwww.ursc.gov.inपर जाकर भर सकेंगे। लास्ट डेट 16 फरवरी है। उम्मीदवारों को बता दें कि इस भर्ती के लिए अभी केवल रोजगार समाचार में शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जल्द ही विस्तृत नोटिफिकेशन इसरो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थी भर्ती संबंधी पूर्ण जानकारी हासिल कर सकेंगे।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती के माध्यम से कुल 224 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

साइंटिस्ट/इंजीनियर : 5 पद
टेक्निकल असिस्टेंट : 55 पद
साइंटिफिक असिस्टेंट : 6 पद
लाइब्रेरी असिस्टेंट : 1 पद
टेक्नीशियन/ड्राफ्ट्समैन : 142 पद
फायरमैन A : 3 पद
कुक : 4 पद
हल्का वाहन ड्राइवर A : 6 पद
भारी वाहन ड्राइवर A : 2 पद

ये है शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती में विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए योग्यता पदानुसार 10वीं/ आईटीआई/संबंधित क्षेत्र में बीएससी/इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/बीई/बीटेक/एमई/एमटेक/एमएससी आदि किया हो।

ये है आयु सीमा

इसके साथ ही इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों की कम से कम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु पदानुसार 25, 28, 30, 35 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना आवेदन की अंतिम तिथि 16 फरवरी 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

ये है फीस

उम्मीदवारों को 250 रुपए फीस के साथ 750 रुपए प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करना होगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटwww.ursc.gov.inपर जाएं।
- करंट अपॉर्चुनिटी के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- एप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
- सभी जानकारी दर्ज करें।
- संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फॉर्म सबमिट करें।
- इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।