IOCL : इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, वेकेंसी से जुड़ी ये बातें भी जान लें

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने ग्रेड-ए इंजीनियर/ऑफिसर पदों पर भर्ती निकली है। इससे संबंधित नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 21 सितंबर तक ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी गई है।

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में बीटेक/बीई की डिग्री होना अनिवार्य है। जनरल/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी एनसीएल का स्कोर इंजीनियरिंग में 65% होना चाहिए। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स के लिए योग्यता अंक 55% तय किए गए हैं। किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान/कॉलेज फुल टाइम रेगुलर कोर्स वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। मेकाट्रॉनिक्स या रोबोटिक इंजीनियरिंग करने वालों को आवेदन की अनुमति नहीं होगी। निर्धारित आयु सीमा 1 जुलाई 2025 तक अधिकतम 26 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित कैटेगरी को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। ओबीसी एनसीएल कैटेगरी की जन्म तिथि 1 जुलाई 1996 के बाद की होनी चाहिए। एससी/एसटी की जन्म तिथि 1 जुलाई 1994 के बाद होनी चाहिए।

ये है आवेदन शुल्क

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। इसके अलावा अन्य श्रेणियों में आवेदन करने वालों को 500 रुपए + जीएसटी आवेदन शुल्क देना होगा। इसका भुगतान ऑनलाइन करना होगा।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन एवं ग्रुप टास्क और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा। कंप्यूटर सीबीटी परीक्षा का आयोजन विभिन्न शहरों में 31 अक्टूबर को किया जाएगा। परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें सेक्शन ए यानि डोमेन नॉलेज से संबंधित 50 प्रश्न शामिल होंगे। सेक्शन बी में क्वांटिटी एप्टिट्यूड से 20 प्रश्न होंगे। लॉजिकल रीजनिंग और इंग्लिश लैंग्वेज वर्बल एबिलिटी से 15-15 प्रश्न शामिल होंगे। गलत उत्तर पर 0.50 अंक कटेगा।

मिलेगा इतना वेतन

इंजीनियर या ऑफिसर पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 50000 रुपए से एक लाख 60 हजार रुपए तक वेतन मिलेगा। शुरुआती बेसिक पे 50000 रुपए प्रति माह होगा। इसके अलावा DA और अन्य भत्ते का लाभ मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटiocl.comपर जाना होगा।
- इसके बाद होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने आपको रजिस्टर करें।
- फिर आवेदन पत्र को भरें और सबमिट कर दें।
- फॉर्म सबमिट करने के बाद पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें।
- आखिरी में एक प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लें।