इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने इंजीनियरिंग के विभिन्न फील्ड्स में डिप्लोमा करने वाले कैंडिडेट्स के लिए कई पदों पर भर्ती निकाली है। ये पद नॉन-एग्जीक्यूटिव पर्सनेल के अलग-अलग रिफाइनरी और पाइपलाइन डिवीजन के हैं। इनके लिए IOCL ने अभी केवल नोटिस प्रकाशित किया है। आवेदन शुरू नहीं हुए हैं। इन पदों पर आवेदन 22 जुलाई से शुरू होंगे। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 21 अगस्त है।
निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक कैंडिडेट्स लिंक एक्टिव होने के बाद फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को आईओसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाना होगा। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 467 पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी। ये पद जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट (प्रोडक्शन, पी एंड यू, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन, फायर एंड सेफ्टी), जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट, टेक अटेंडेट आदि के हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाइन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने संबंधित डिसिप्लिन में 3 साल का डिप्लोमा लिया हो। जैसे डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन इंस्ट्रूमेंटेशन, डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स वगैरह। आवेदन करने के लिए आयु सीमा 18 से 26 साल तय की गई है।
ये है आवेदन शुल्कआवेदन करने के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 300 रुपए शुल्क देना होगा। एससी, एसटी, पीएच और ईएसएम कैंडिडेट्स को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना है।
ऐसे होगा चयनइन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा। सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी। इसे पास करने वाले डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन राउंड के लिए जाएंगे और अंत में मेडिकल एग्जामिनेशन होगा। एक चरण पास करने वाला ही अगले चरण में पहुंचेगा और सभी चरण पास करने के बाद ही चयन अंतिम होगा। लिखित परीक्षा की तारीख अभी नहीं आई है। परीक्षा सितंबर में हो सकती है।
मिलेगा इतना वेतनइन पदों पर चयन होने पर कैंडिडेट्स को हर महीने 25 हजार से लेकर 1 लाख 5 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा उन्हें और भी कई सुविधाएं जैसे डियरनेस अलाउंस, रेंटल अलाउंस, प्रोविडेंट फंड, मेडिकल फैसिलिटी भी दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले IOCL की ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध करिअर लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अप्रेंटिस लिंक पर क्लिक करना होगा।
- एक नया पेज फिर से खुलेगा, जहां रजिस्ट्रेशन लिंक उपलब्ध होगा।
- लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
- अपने अकाउंट में लॉग इन करके फॉर्म भरें।
- फॉर्म सबमिट करें। आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी निकालकर रखें।