इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अपरेंटिस के 1820 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया आज शनिवार (16 दिसंबर) से शुरू हो गई। विभिन्न ट्रेडों में अपरेंटिस पदों की भर्ती के लिए सभी पात्रता मापदंडों को पूरा करने वाले इच्छुक उम्मीदवार आईओसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com के माध्यम से आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं। आवदेन जमा करने की लास्ट डेट 5 जनवरी निर्धारित की गई है।
ऐसे में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को आईओसीएल अपरेंटिस भर्ती 2023 के लिए महत्वपूर्ण डेट, श्रेणी-वार रिक्तियां, पात्रता मानदंड और आवेदन करने के स्टेप जानना जरूरी है। अभ्यर्थी इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। चयनित होने वाले उम्मीदवारों को देश के विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में भर्ती किया जाएगा।
ये है आयु सीमा व शैक्षणिक योग्यताआवेदन की उम्र 18 से 24 साल के बीच होनी चाहिए। इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट का प्रावधान है। हालांकि इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को 10वीं पास होना जरूरी है।
ऐसे होगा चयनइस पोस्ट के लिए लिखित परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा में पास होने वालों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद उन्हें जॉब लेटर भेजा जाएगा।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइटiocl.comपर विजिट करें।
- यहां होमपेज पर ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- उम्मीदवार अब अपना रजिस्ट्रेशन करें।
- अपनी ईमेल आईडी या फोन नंबर पर प्राप्त लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- आवेदन फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
- ऑनलाइन फॉर्म जमा करें और शुल्क का भुगतान करें।
- सबसे आखिरी में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।