इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) की तरफ से सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी ग्रेड II और तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया आज शनिवार (23 दिसंबर) से शुरू हो चुकी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने और शुल्क भुगतान की लास्ट डेट 12 जनवरी तक है। ई चालान के माध्यम से ऑफलाइन पेमेंट करने की लास्ट डेट 16 जनवरी तक है। इंटेलीजेंस ब्यूरो में एसीआईओ-II और तकनीकी पदों पर 226 रिक्तियां जारी की गई हैं। इनमें कंप्यूटर विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी में 79 और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार में 147 पद शामिल हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यताइंटेलीजेंस ब्यूरो में ACIO (टेक्निकल) पदों की नई भर्ती के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने रिक्तियों से संबंधित ट्रेड में गेट परीक्षा 2021, 2022 या 2023 में उत्तीर्ण की हो। साथ ही संबंधित ट्रेड में बीई/बीटेक या मास्टर्स डिग्री उत्तीर्ण की हो।
ये है आयु सीमाआईबी एसीआईओ II/टेक्नोलॉजी पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। एमएचए आईबी एसीआईओ II/टेक्नोलॉजी भर्ती परीक्षा 2023-2024 के तहत आयु में अतिरिक्त छूट दी जाएगी।
ये है आवेदन शुल्कसामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए, जबकि एससी/एसटी/ओएच उम्मीदवारों और सभी श्रेणी की महिलाओं को 100 रुपए का भुगतान करना होगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/ई चालान मोड के माध्यम से करना होगा।
ऐसे होगा चयनआईबी एसीआईओ टेक भर्ती 2023 के लिए चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं :- सबसे पहले GATE स्कोर (1000 अंक) के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग। फिर साक्षात्कार (175 अंक) व दस्तावेज सत्यापन औरर अंत में मेडिकल जांच।
मिलेगी इतनी सैलरीसलेक्ट होने पर सैलरी लेवल–7 के हिसाब से मिलेगी। ये महीने के 44900 रुपए से लेकर 142400 रुपए तक हो सकती है।
ऐसे करें आवेदन- आईबी एसीआईओ टेक भर्ती 2023 की ऑफिशियल वेबसाइटmha.gov.inपर जाएं।
- ऑनलाइन आवेदन करें लिंक पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- फ्यूचर रेफरेंस के लिए आवेदन पत्र प्रिंट करें।