भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) में जनरल सेंट्रल सर्विस में ग्रुप सी के पदों के अंतर्गत असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर (ACIO) ग्रेड 2/एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती निकाली है। इंटेलीजेंस ब्यूरो की ओर से रोजगार समाचार (25 नवंबर-1 दिसंबर 2023) में प्रकाशित विज्ञापन के मुताबिक एसीआइओ-2/एग्जीक्यूटिव के कुल 995 पदों पर भर्ती होगी। इसमें 377 पद अनारक्षित हैं, जबकि 222 OBC-NCL, 134 SC, 133 ST और 129 EWS उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।
ऑनलाइन आवेदन 25 नवंबर सेIB में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर ग्रेड 2/एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। गृह मंत्रालय की ओर से निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से संबंधित एप्लीकेशन पेज पर जाकर एप्लाई कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 25 नवंबर से शुरू होगी और उम्मीदवार 15 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन और शुल्क भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे। ऑफलाइन मोड में एसबीआई चालान के माध्यम से उम्मीदवार परीक्षा शुल्क 19 दिसंबर तक भर सकेंगे।
ये है शैक्षणिक योग्यतारोजगार समाचार में प्रकाशित विज्ञापन के मुताबिक इंटेलीजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर ग्रेड 2/एग्जीक्यूटिव भर्ती के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण की हो।
ये है आयु सीमाउम्मीदवार की आयु आवेदन की लास्ट डेट 15 दिसंबर को 18 वर्ष से कम तथा 27 वर्ष से ज्यादा न हो। हालांकि आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
ये है आवेदन शुल्कआईबी एसीआईओ भर्ती 2023 के लिए आवेदन शुल्क सभी उम्मीदवारों के लिए 450 रुपए तय किया गया है और UR, EWS और OBC श्रेणियों के पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 550 रुपए होगा।
ऐसे होगा सलेक्शनआईबी के इन पद पर कैंडिडेट्स का सलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होगा। पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें सलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
इतनी मिलेगी सैलरीइन पद पर सलेक्ट होने पर सैलरी बढ़िया है। बेसिक पे 44900 रुपए है और अधिकतम महीने के 142400 रुपए तक कैंडिडेट्स को दिए जाएंगे। इसके साथ ही उन्हें डीए, एसएसए, एचआरए, टीए जैसी तमाम सुविधाएं मिलेंगी।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटmha.gov.inपर जाएं।
- होमपेज पर IB ACIO 2023 भर्ती के लिए उपलब्ध लिंक देखें।
- यदि आप नए यूजर हैं तो आपको पंजीकरण करना होगा और लॉग इन क्रेडेंशियल बनाना होगा।
- एक बार पंजीकृत होने के बाद बनाए गए लॉग इन विवरण का उपयोग करके लॉग इन करें और सबमिट करें।
- अब ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए आगे बढ़ें और पूछे गए सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट लें।