इंडियन नेवी ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के तहत भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें पायलट, नेवल ऑफिसर समेत 250 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन 14 सितंबर से शुरू होंगे। लास्ट डेट 29 सितंबर है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन निशुल्क है, यानी कोई फीस नहीं ली जाएगी।
ये है पोस्ट डिटेलजनरल सर्विस GS (X) - 56
एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) - 20
नेवल एयर ऑपरेशंस ऑफिसर (NAOO) - 21
पायलट - 24
लॉजिस्टिक - 20
नौसेना आर्मामेंट इंस्पेक्टरेट कैडर (NAIC) - 16
एजुकेशन - 15
इंजीनियरिंग ब्रांच जनरल सर्विस (GS) - 36
इलेक्टिकल ब्रांच जनरल सर्विस (GS) - 42
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाकिसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीई/बीटेक/एमएससी/एमसीए/एमबीए की डिग्री 60% अंक के साथ जरूरी है। साथ ही 10वीं और 12वीं में अंग्रेजी विषय में 60% होना चाहिए। पद के अनुसार अलग-अलग डिग्री मान्य होगी। पायलट के लिए आयु सीमा 18 से 23 वर्ष है। अन्य सभी पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग है, जिसकी जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है।
ऐसे होगा चयन और ये है वेतनक्वालिफिकेशन और डिग्री के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा और मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। मेरिट के आधार पर पर्सनल इंटरव्यू लिया जाएगा। सलेक्ट हुए उम्मीदवार को शुरुआत में तीन वर्ष के लिए प्रोबेशन पीरियड पर रखा जाएगा। सब-लेफ्टिनेंट के लिए चयन होने पर 56100 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा। अन्य सभी पदों की सैलरी अलग-अलग है।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटjoinindiannavy.gov.inपर जाएं।
- नाम, डिग्री, आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो जैसी जरूरी जानकारी दर्ज करें।
- फीस जमा करने के बाद ऑनलाइन आवेदन 'सबमिट बटन' पर क्लिक करें।