भारतीय नौसेना में इन 910 पदों पर होगी भर्ती, आवेदन तिथि से लेकर वेतन तक हर बात जानें यहां

भारतीय नौसेना ने चार्जमैन, सीनियर ड्राफ्ट्समैन और ट्रेड्समैन मेट सहित विभिन्न कमांड के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। नौसेना ने इस भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinIndiannavy.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 दिसंबर से शुरू होगी। पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर रात 11.59 बजे तक है।

ये है पोस्ट डिटेल

भर्ती अभियान का लक्ष्य भारतीय नौसेना में कुल 910 रिक्तियों को भरना है।
ट्रेड्समैन मेट (पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिणी नौसेना कमान) - 610 रिक्तियां
चार्जमैन (गोला बारूद कार्यशाला और फैक्ट्री) - 42 रिक्तियां
सीनियर ड्राफ्ट्समैन (इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, कंस्ट्रक्शन, कार्टोग्राफिक और आर्मामेंट) - 258 रिक्तियां
जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे पदवार पात्रता, आयु सीमा, शारीरिक आवश्यकताएं, वेतनमान, आरक्षण/छूट, आवेदन प्रक्रिया तथा अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

भारतीय नौसेना में इन पदों पर भर्ती के लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स भी एप्लाई कर सकते हैं। आयु सीमा की बात करें तो चार्जमैन और ट्रेड्समैन मेट पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई है। वहीं, सीनियर ड्राफ्ट्समैन पदों के लिए आयु 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए।

ये है आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को 295 रुपए परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/पूर्व सैनिक और महिला उम्मीदवारों को हर शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

ये है चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन उनके आवेदनों की स्क्रीनिंग और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस परीक्षा में 100 अंको के 100 सवाल होंगे, जिसे हल करने के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइटjoinIndiannavy.gov.inपर जाएं।
- फिर INCET 01/2023 Online Form पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें।