Indian Navy : अग्निवीर SSR और MR के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, उम्मीदवार इन बातों का रखें ध्यान

भारतीय नौसेना ने अग्निवीर एसएसआर (SSR) और अग्निवीर एमआर (MR) भर्ती 02/2025 और 02/2026 बैच के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 10 अप्रैल तय की गई है।

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

अग्निवीर एमआर पदों के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक है। एसएसआर पदों के लिए 12वीं में गणित और भौतिकी अनिवार्य विषयों के साथ कंप्यूटर साइंस/रसायन विज्ञान/जीव विज्ञान में से कोई एक विषय होना जरूरी है। आयु सीमा की बात करें तो अग्निवीर 02/2025 बैच के लिए उम्मीदवारों का जन्म 1 सितंबर 2004 से 29 फरवरी 2008 के बीच होना चाहिए। अग्निवीर 01/2026 बैच के लिए 1 फरवरी 2005 से 31 जुलाई 2008 के बीच और 02/2026 बैच के लिए 1 जुलाई 2005 से 31 दिसंबर 2008 के बीच जन्म होना चाहिए।

ये है आवेदन शुल्क

सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 550 रुपए जमा करने होंगे। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है। बिना शुल्क भुगतान के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

ऐसे होगा चयन

चयन प्रक्रिया तीन मुख्य चरणों में पूरी की जाएगी। उम्मीदवारों को एक ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) देनी होगी। प्रश्न पत्र ऑब्जेक्टिव टाइप होगा, जिसमें जनरल नॉलेज, साइंस, मैथ और अंग्रेजी विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा का स्तर 10वीं या 12वीं कक्षा के सिलेबस के अनुसार होगा। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को फीजिटल फिटनेस टेस्ट (PFT) के लिए बुलाया जाएगा। इसमें 1.6 किमी की दौड़, पुश-अप्स और सीट-अप्स शामिल होंगे। सफल उम्मीदवारों का मेडिकल एग्जामिनेशन किया जाएगा। सभी चरणों में सफल होने वाले उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और चयनितों को जॉइनिंग लेटर दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटjoinindiannavy.gov.inपर जाएं।
- फिर होम पेज पर Agniveer Applications Open. Click here to Apply लिंक पर क्लिक करें।
- अब नया पंजीकरण करने के लिए Register पर क्लिक करें और जरूरी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
- इसके बाद लॉग इन करके मांगी गई अन्य जानकारी भरें और सभी दस्तावेज अपलोड करें।
- फिर तय आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
- अब फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर आगे के लिए सेव रख लें।