इंडियन नेवी की ओर से अग्निवीर योजना के तहत भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन...

भारतीय नौसेना की ओर से अग्निवीर योजना के तहत एसएसआर एवं एमआर (SSR/MR 02/2024 Batch) भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती का एलान किया गया है। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही आवेदन तिथियों को भी घोषित कर दिया गया है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए योग्यता पूरी करते हैं वे 13 से 27 मई तक फॉर्म भर सकेंगे। एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर भरे जा सकेंगे।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इस भर्ती में MR पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल (10वीं) उत्तीर्ण होना आवश्यक है। SSR पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने मैथमेटिक्स, फिजिक्स एवं कंप्यूटर साइंस/केमिस्ट्री/बायोलॉजी में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी का जन्म 1 नवंबर 2003 एवं 30 अप्रैल 2007 के बीच हुआ हो।

ये है आवेदन शुल्क

इस भर्ती में शामिल होने के लिए सभी वर्गों के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 550 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा किया जा सकता है।

ये है परीक्षा पैटर्न

प्रश्न पत्र कंप्यूटर आधारित होगा जिसमें कुल 100 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होगा। प्रश्न पत्र में चार खंड शामिल होंगे यानी अंग्रेजी, विज्ञान, गणित और सामान्य जागरूकता। परीक्षा की अवधि एक घंटा होगी। प्रत्येक अनुभाग (सेक्शन) में और कुल मिलाकर उत्तीर्ण अंक भारतीय नौसेना द्वारा निर्धारित किए जाएंगे।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटjoinindiannavy.gov.inपर जाएं।
- फिर मुखपृष्ठ पर रजिस्टर टैब पर क्लिक करें।
- वैध आधार नंबर और मोबाइल नंबर के साथ सफलतापूर्वक पंजीकरण करें।
- वैध क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें।
- आवश्यक दस्तावेज निर्धारित प्रारूप में अपलोड करें।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अंत में आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट ले लें।