सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक इंडियन बैंक ने तमिलनाडु, पुदुचेरी, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश व तेलंगाना, महाराष्ट्र एवं गुजरात राज्यों में स्थित ब्रांचों में लोकल बैंक ऑफिसर्स (LBO) की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। बैंक की अधिसूचना के मुताबिक कुल 300 पदों वाली इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज मंगलवार (13 अगस्त) से शुरू हो गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड में निर्धारित लास्ट डेट 2 सितंबर तक एप्लाई कर सकते हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाउम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई को 20 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।
ये है आवेदन शुल्कउम्मीदवारों को आवेदन हेतु निर्धारित शुल्क 1000 रुपए का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों व दिव्यांगों के लिए शुल्क सिर्फ 175 रुपए ही है।
ऐसे होगा चयनउम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में रीजनिंग, सामान्य अर्थशास्त्र, इंग्लिश, डाटा एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन के कुल 155 सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा में 1/4 की निगेटिव मार्किंग भी है। लिखित परीक्षा और इंटरव्यू का वेटेज 80:20 है।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.indianbank.in/ पर जाएं।
- Indian Bank Recruitment 2024 Application Link पर जाएं।
- अब उम्मीदवारों को बेसिक जानकारी भरनी होगी।
- अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड अपने पंजीकृत ईमेल आईडी और फोन नंबर पर प्राप्त होगा।
- उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना है।
- सभी जानकारी सही से भरने के बाद आवेदन फॉर्म फाइनल सबमिट करना है।
- इसका प्रिंटआउट भविष्य के लिए निकालकर सुरक्षित रख लें।