जो उम्मीदवार बैंक भर्ती की तैयारी कर रहे है उनके लिए यह खबर बड़ी काम की है। इंडियन बैंक ने विभिन्न स्पेशलिस्ट ऑफिसर (Specialist Officer या SO) भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया है। स्केल I, II, III में स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) और स्केल IV विभिन्न विशेषज्ञताओं पदों पर भर्ती के आवेदन जल्द शुरू होने वाले हैं। इंडियन बैंक एसओ भर्ती 2023 के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 फरवरी 2023 से शुरू होंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.indianbank.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2023 है।
इंडियन बैंक एसओ भर्ती 2023 नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती अभियान के माध्यम से स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) समेत अन्य पदों पर कुल 203 रिक्त पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवार पात्रता मानदंड, वेतनमान, शैक्षिक योग्यता और अन्य विवरण नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।
पदों का विवरणफाइनेंशियल एनालिस्ट (क्रेडिट ऑफिसर): 60 पद
रिस्क ऑफिसर: 15 पद
आईटी/कंप्यूटर ऑफिसर: 23 पद
सूचना सुरक्षा: 07 पद
मार्केटिंग ऑफिसर: 13 पद
ट्रेजरी ऑफिसर (ट्रेजरी के लिए डीलर): 20 पद
विदेशी मुद्रा अधिकारी: 10 पद
उद्योग विकास अधिकारी: 50 पद
मानव संसाधन अधिकारी: 05 पद
कुल खाली पद: 203आवेदन शुल्कअनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्लूबीडी श्रेणी के आवेदकों को 175 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि अन्य सभी आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये है।
चयन प्रक्रियाचयन प्रक्रिया में साक्षात्कार या लिखित / ऑनलाइन परीक्षा के बाद साक्षात्कार के बाद आवेदनों की शॉर्टलिस्टिंग शामिल होगी।
इतनी मिलेगी सैलरी Scale I: 36,000 रुपये से 63,840 रुपये तक
Scale II: 48,170 रुपये से 69,810 रुपये तक
Scale III: 63,840 रुपये से 78,230 रुपये तक
Scale IV: 76,010 रुपये से 89,890 रुपये तक