इंडियन बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 102 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। अभ्यर्थी इंडियन बैंक की वेबसाइट https://www.indianbank.in/ पर विस्तृत नोटिफिकेशन देख सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से इंडियन बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर स्केल-I, II, III, IV के पदों जैसे-आईटी/कम्प्यूटर ऑफिसर, इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर, मार्केटिंग ऑफिसर, ट्रेजरी ऑफिसर, फॉरेक्स ऑफिसर, इंडस्ट्रियल डवलपमेंट ऑफिसर और एचआर ऑफिसर के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। आवेदन प्रक्रिया 29 जून से जारी है। लास्ट डेट 14 जुलाई है।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमाइंडियन बैंक की इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर साइंस/बीई/बीटेक/एमबीए/सीए व अन्य संबंधित योग्यताएं रखनी चाहिए। सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और अनुभव आदि की शर्तें अलग-अलग हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देखें। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 25 से 40 वर्ष होनी चाहिए।
ये है आवेदन शुल्कसामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपए और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए 175 रुपए आवेदन शुल्क तय किया गया है।
ये दस्तावेज हैं जरूरीइंडियन बैंक की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, एसएसएलसी की अंक सूची और पदानुसार मांगे गए डॉफ्यूमेंट और पासपोर्ट साइज के फोटो देना अनिवार्य है।
ऐसे करें आवेदन- इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.indianbank.in/ पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए डायरेक्ट एप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें।
- आवेदन पत्र भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- नीचे प्रिंट पर क्लिक कर आवदेन फॉर्म का एक प्रिंट निकालकर रख लें।