Indian Bank : अप्रेंटिसशिप के 1500 रिक्त पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, ये है डिटेल

इंडियन बैंक की ओर से अप्रेंटिसशिप के 1500 रिक्त पदों भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज बुधवार (10 जुलाई) से शुरू हो गई है। लास्ट डेट 31 जुलाई तक जारी रहेगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से इंडियन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.indianbank.in/पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पूर्व उम्मीदवार पात्रता की जांच जरूर कर लें।

ये है पोस्ट डिटेल

सामान्य – 680 पद
ओबीसी – 351 पद
ईडब्ल्यूएस – 137 पद
एससी – 255 पद
एसटी – 77 पद

इस वेकेंसी में सबसे ज्यादा पद 277-277 उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में हैं। इसके बाद 152 पद वेस्ट बंगाल में हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

अप्रेंटिसशिप पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी स्ट्रीम से स्नातक उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 500 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी एवं दिव्यांग वर्ग से आने वाले उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे होगा चयन

इन पदों पर कैंडिडेट्स का सलेक्शन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के माध्यम से होगा। एक चरण पास करने वाले ही अगले चरण में जाएंगे और सभी चरण पार करने के बाद ही चयन अंतिम होगा।

मिलेगा इतना वेतन

अप्रेंटिस के लिए चयनित होने के बाद उम्मीदवारों को एक साल की जॉब ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान अभ्यर्थियों को मंथली स्टायपेंड भी दिया जाएगा। मेट्रो/शहरी ब्रांचों में यह राशि 15000 रुपए और ग्रामीण ब्रांचों में 12000 रुपए प्रति माह रहेगी।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक पोर्टलibpsonline.ibps.in/ibeappjul24/पर जाएं।
- इसके बाद पहले Click here for New Registration पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरनी है और पंजीकरण करना है।
- इसके बाद अन्य डिटेल भरकर हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड करें।
- अब आपको निर्धारित शुल्क जमा करना है।
- आखिर में पूरे तरीके से भरे हुए फॉर्म को सबमिट करके उसका प्रिंटआउट निकालकर रख लें।