इंडियन आर्मी : नायब सूबेदार और हवलदार के पदों पर होगी सीधी भर्ती, इस दिन तक कर दें आवेदन

इंडियन आर्मी ने नायब सूबेदार और हवलदार के पदों पर सीधी भर्ती निकाली है। यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के तहत निकाली गई है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफलाइन मोड से आवेदन करना होगा। भरा हुआ आवेदन पत्र सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ 30 सितंबर तक आर्मी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड पहुंच जाना चाहिए। खेल को लेकर क्या उपलब्धि होनी चाहिए, यह नोटिफिकेशन में से देख सकते हैं। पुरुष व महिलाएं दोनों इस भर्ती के लिए पात्र हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

शैक्षणिक योग्यता के हिसाब से 10वीं पास इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्र सीमा 17.5 वर्ष से 25 वर्ष है यानी अभ्यर्थी का जन्म 1 अक्टूबर 1999 से 30 सितंबर 2006 के बीच होना चाहिए।

ऐसे होगा चयन

सबसे पहले प्राप्त आवेदनों के आधार पर उम्मीदवारों को उनकी खेल उपलब्धियों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद पीईटी व पीएसटी होगा। इसके बाद स्पोर्ट्स ट्रायल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व मेडिकल होगा। PET के दौरान अभ्यर्थियों को 5.45 मिनट में 1.6 किमी दौड़ना होगा। 9 फीट लंबी कूद मारनी होगी। जिग जैग पास करना होगा।

लाएं ये दस्तावेज

स्पोर्ट्स ट्रायल के समय उम्मीदवारों को अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेज भी लाने होंगे। इसमें फोटोग्राफ, शैक्षिक प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र के साथ अन्य डॉक्यूमेंट्स शामिल हैं।

आवेदन यहां भेजें

जनरल स्टाफ ब्रांच
आईएचक्यू, रक्षा मंत्रालय (आर्मी)
कमरा नंबर 747 ‘ए’ विंग, सेना भवन
पीओ नई दिल्ली - 110011