इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। अब निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 25 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट https://www.joinindianarmy.nic.in/पर जाकर फॉर्म भरना होगा। पहले आवेदन करने की लास्ट डेट 10 अप्रैल थी। जो अभ्यर्थी अभी तक किसी न किसी कारण से आवेदन नहीं कर पाए उन्हें कुछ और दिन का समय मिल गया है। सभी श्रेणियों के लिए आवेदन फीस केवल 250 रुपए है। उम्मीदवार क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से फीस जमा करा सकते हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमाअग्निवीर जनरल ड्यूटी के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के 10वीं कक्षा में कम से कम 45% अंक होने चाहिए। साथ ही हर विषय में कम से कम 33% अंक होना जरूरी है। जिनके पास हल्के मोटर वाहन (LMV) का ड्राइविंग लाइसेंस है उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। अग्निवीर टेक्निकल भर्ती के लिए 12वीं की परीक्षा विज्ञान संकाय से पास होना चाहिए। अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए हर विषय में 33% के साथ 10वीं पास होना चाहिए। अभ्यर्थियों की आयु 17.5 साल से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
इस समय हो सकती है लिखित परीक्षाइंडियन आर्मी की ओर से अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया लिखित परीक्षा जून में संभावित है। हालांकि सटीक शेड्यूल बाद में आधिकरिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। परीक्षा 13 भाषा हिंदी, अंग्रेजी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, पंजाबी, उड़िया, बंगाली, उर्दू, गुजराती, मराठी और असमिया में होगी। दौड़ की इस बार चार कैटेगिरी रखी गई हैं। साथ ही एक ही बार में अभ्यर्थी दो पद पर एप्लाई कर सकेंगे।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टलhttps://www.joinindianarmy.nic.in/पर जाना होगा।
- इसके बाद अगर आप एक नए यूजर हैं तो “पंजीकरण” पर क्लिक करें और आवश्यक जानकारी भरें।
- वहीँ फिर पंजीकृत ईमेल/मोबाइल नंबर और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें।
- इसके बाद अपनी प्रोफाइल अपडेट करें और संबंधित अग्निवीर पद के लिए आवेदन करें।
- आखिरी चरण में आवेदन शुल्क ऑनलाइन भुगतान करें।
- इसके साथ फॉर्म जमा करें और इसका प्रिंट भी जरूर निकालें।