भारतीय वायु सेना (IAF) की ओर से अग्निवीर वायु के 2500 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो भी उम्मीदवार इंडियन एयर फोर्स में शामिल होने का सपना देख रहे हैं वे निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 8 जुलाई से शुरू की जाएगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन से पहले उम्मीदवार एक बार पात्रता की जांच अवश्य कर लें उसके बाद ही फॉर्म भरें।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाइस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 10+2 (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स विषयों के साथ)/संबंधित डिसिप्लिन में इंजीनियरिंग डिप्लोमा आदि प्राप्त किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी का जन्म 3 जुलाई 2004 से पहले एवं 31 जनवरी 2008 के बाद न हुआ हो।
ये है आवेदन शुल्कइस भर्ती में आवेदन के साथ 550 रुपए (GST शुल्क अलग से) जमा करना होगा। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से जमा किया जा सकता है।
ऐसे करें आवेदन- आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटagnipathvayu.cdac.inपर जाएं।
- इसके बाद भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- अब पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करें।
- इसके बाद अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूर्ण करें।
- अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।