इस बैंक में मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन

इंडिया एक्जिम बैंक (IEB) ने मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत कुल 45 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें मैनेजमेंट ट्रेनी बैंकिंग ऑपरेशन के 35 और डिजिटल टेक्नोलॉजी के 7, एमटी राजभाषा के 2 और एमटी एडमिनिस्ट्रेशन के 1 पद पर भर्ती की जाएगी। आवेदन करने के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.eximbankindia.in पर जाकर एप्लाई करना होगा। इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया शनिवार (21 अक्टूबर) से शुरू होगी। अभ्यर्थी 10 नवंबर तक एप्लाई कर सकते हैं। एमटी के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन दिसंबर में संभावित है।

ये है आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों को बतौर 600 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ईडब्ल्यूएस और महिला उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए (सूचना शुल्क) तय है। फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, IMPS, कैश कार्ड/मोबाइल वॉलेट का उपयोग करके किया जा सकता है।

ये है चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का सलेक्शन रिटन पेपर और इंटरव्यू के आधार पर होगा। परीक्षा ऑनलाइन कराई जाएगी। जो उम्मीदवार मेन्स परीक्षा पास कर लेंगे, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। फाइनल लिस्ट इंटरव्यू और रिटन पेपर में हासिल अंकों के आधार पर किया जाएगा। सलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को 36000 रुपए से लेकर 63840 रुपए तक का स्टाइपेंड दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.eximbankindia.in/careersपर जाना होगा।
- इसके बाद ऑनलाइन आवेदन करें विकल्प पर क्लिक करें, जिससे एक नई स्क्रीन खुल जाएगी।
- अब पद के लिए पंजीकरण करें। इसके बाद संबंधित दस्तावेज अपलोड करें।
- अब 'भुगतान' टैब पर क्लिक करें और भुगतान के लिए आगे बढ़ें।
- इसके बाद ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करने से पहले एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छी तरह पढ़ लेंऔर उसके बाद एंटर बटन पर एंटर करें।
- इसके बाद उसका भविष्य में यूज के लिए एक प्रिंट आउट लेकर रख लें।