Income Tax : उम्मीदवारों से 25 पद के लिए आमंत्रित किए गए हैं आवेदन, जारी है आवेदन प्रक्रिया

इनकम टैक्स विभाग ने कैंटीन अटेंडेंट के 25 पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 सितंबर से चालू है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tnincometax.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने की लास्ट डेट 22 सितंबर है। इस भर्ती की लिखित परीक्षा अक्टूबर में आयोजित की जाएगी। इसके एडमिट कार्ड 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे। इन पदों के लिए आवेदन करते समय किसी भी श्रेणी के उम्मीदवार को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या इसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि ऊपरी आयु सीमा में आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी गई है। इस भर्ती में उम्र की गणना 22 सितंबर 2024 के आधार पर की जाएगी।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

इस भर्ती की लिखित परीक्षा में इंग्लिश, रीजनिंग, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूट और जनरल अवेयरनेस से 25-25 यानी कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर सही सवाल के लिए 3 अंक दिए जाएंगे। वहीं गलत जवाब देने पर 1 अंक काटा जाएगा। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल-1 के अनुसार 18000 से 56900 रुपए तक प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटtnincometax.gov.inपर जाना होगा।
- आवेदन फॉर्म में पूछी गई सम्पूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
- साथ में सभी जरूरी दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर को स्कैन कर अपलोड करें।
- अंत में सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।