इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट ग्रेड-B के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑफलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट नोटिफिकेशन पब्लिश होने से 30 दिन तय की गई है। बता दें अधिसूचना वेबसाइटincometaxindia.gov.in पर 31 दिसंबर को पब्लिश की गई थी।
ये है पोस्ट डिटेलइस भर्ती के माध्यम से कुल 8 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग दिल्ली, लखनऊ, हैदराबाद, कानपुर, चंडीगढ़, कोलकाता और चेन्नई में की जाएगी।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाआवेदन करने वाले के पास मास्टर डिग्री, बीई, एमटेक डिग्री होनी चाहिए। सेंट्रल गर्वनमेंट्स या स्टेट गर्वनमेंट्स या यूनियन टेरिटरिज में कार्यरत सीनियर ऑफिसर आवेदन कर सकते हैं। आवेदक को 3 से 6 साल का अनुभव होना चाहिए। आयु सीमा पर नजर डालें तो अधिकतम आयु 56 साल होनी चाहिए।
मिलेगा इतना वेतनडेटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट, ग्रेड-बी पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को लेवल 7 के आधार पर 44900-142400 (Pre-revised Rs. 6500-200-10500) रुपए प्रति माह वेतन प्रदान किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदनसबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइटincometaxindia.gov.inपर जाएं। यहां रिक्रूटमेंट सेक्शन पर जाकर भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें। अब इसमें एप्लीकेशन फॉर्म (BIO-DATA/CURRICULUM VITAE PROFORMA) को प्रिंट कर लें। इसके बाद इसे पूर्ण जानकारी के साथ भरकर एवं सभी आवश्यक दस्तावेज अटैच करके निदेशालय आयकर (सिस्टम), केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड, ग्राउंड फ्लोर, ई2, एआरए सेंटर, झंडेवालान एक्सटेंशन, नई दिल्ली - 110 055 के पते पर भेज दें।