IIT कानपुर : 34 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी, भर्ती को लेकर ये जिज्ञासा यहां करें शांत

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर की ओर से एजुकेशन एंड रिसर्च के अंतर्गत इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, साइंस आर्ट्स ब्रांच में भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर से शुरू हो चुकी है जो 31 जनवरी तक जारी रहेगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आईआईटी कानपुर की ऑफिशियल वेबसाइट www.iitk.ac.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

अभ्यर्थी का पदानुसार स्नातक/एमसीए/एमएससी/बीटेक/बीई/संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग डिग्री-डिप्लोमा/होटल मैनेजमेंट/बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन/एमफिल/संबंधित क्षेत्र में मास्टर डिग्री प्राप्त होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु पदानुसार 57 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 31 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।

लगेगा इतना शुल्क

ग्रुप A पदों पर आवेदन के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग को 1000 रुपए जमा करना होगा। एससी/एसटी पीएच वर्ग के लिए यह राशि 500 रुपए तय की गई है। इसके अलावा ग्रुप B एवं C पदों पर आवेदन के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी को 700 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, पीएच वर्ग के उम्मीदवार और महिलाएं निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

मिलेगी इतनी सैलरी

डिप्टी रजिस्ट्रार के पद पर सलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को पे लेवल 13 के तहत सैलरी मिलेगी। इस पद पर सैलरी 123100 से 215900 रुपए होगी। असिस्टेंट काउंसलर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, हॉल मैनेजमेंट ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर जैसे पदों पर सलेक्ट होने वालों को पे लेवल 10 के तहत सैलरी मिलेगी। इन पदों पर सैलरी 56100 रुपए से 177500 रुपए तक है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आईआईटी कानपुर की ऑफिशियल वेबसाइटwww.iitk.ac.inपर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन में विजिट करें।
- अब Advt. No.1/2024 के नीचे Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद नए पोर्टल पर Register New User पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- इसके बाद वर्गानुसार निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करके उसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।