इस IIT में इतने पदों के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, उम्मीदवार इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) जम्मू ने रजिस्ट्रार, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी, प्रयोगशाला सहायक और अन्य पदों पर भर्ती के लिए रविवार (5 नवंबर) से पंजीकरण शुरू कर दिया है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iitjammu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 16 दिसंबर है। इस भर्ती अभियान के लिए पात्रता अलग-अलग तय की गई है। उम्मीदवार इस भर्ती से जुड़ी पात्रता चेक करने के लिए आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं। कुल 59 पदों पर भर्ती की जानी है।

ये है आवेदन शुल्क

आईआईटी जम्मू में ग्रुप ए पदों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए निर्धारित है, जबकि ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों के लिए 500 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। हालांकि एससी/एसटी, पीडब्ल्यूडी श्रेणियों और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है। उम्मीदवारों को 200 रुपए का गैर-वापसी योग्य प्रसंस्करण शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है।

मिलेगी इतनी सैलरी

इस भर्ती में सलेक्ट होने पर उम्मीदवारों को पदानुसार 29200 रुपए से लेकर 2 लाख 18 हजार दो सौ रुपए तक का वेतन प्रति माह मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटwww.iitjammu.ac.inपर जाएं।
- होमपेज पर जॉब्स सेक्शन पर जाएं।
- गैर-शिक्षण पदों के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- अब आवेदन पत्र भरें। आवेदन शुल्क के लिए आवश्यक भुगतान करें।
- सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन जमा करें और अपने रिकॉर्ड के लिए एक प्रिंटेड कॉपी अपने पास रखें।