IGI एविएशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की ओर से एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ (CSA) के 1074 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। यह निर्धारित लास्ट डेट 22 मई तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी इस पद के लिए पात्रता रखते हैं वे तय तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म आईजीआई एविएशन की ऑफिशियल वेबसाइट igiaviationdelhi.com पर जाकर भर सकते हैं। फॉर्म भरने से पहले पात्रता की जांच अवश्य कर लें। एप्लीकेशन प्रोसेस 6 मार्च से चल रहा है।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाएयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ (CSA) पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 10+2 उत्तीर्ण किया हो या इसके ऊपर योग्यता हासिल की हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देख लें।
ये है आवेदन शुल्कउम्मीदवारों को उनकी श्रेणी की परवाह किए बिना 350 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। एक बार भुगतान किया गया आवेदन शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा।
ये है एग्जाम पैटर्नपरीक्षा में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे। परीक्षा में प्रश्नों की संख्या 100 होगी। हर प्रश्न एक अंक का होगा। एग्जाम में निगेटिव मार्किंग नहीं है। प्रश्न पत्र हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में होंगे। परीक्षा का स्तर 12वीं कक्षा का होगा। एग्जाम के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा।
ऐसे होगा चयनउम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन- इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटigiaviationdelhi.comपर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको APPLY ONLINE APPLICATION - Last Date 22 May पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको सभी इंस्ट्रक्शन पढ़ने के बाद एप्लाई नाउ लिंक पर क्लिक करना होगा।
- आप अब यहां सभी डिटेल भरने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें।
- अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।