
IDBI बैंक की ओर से जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (JAM) के 650 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू होगी। लास्ट डेट 12 मार्च है। उम्मीदवार आवेदन शुरू होते ही ऑनलाइन माध्यम से IDBI बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.idbibank.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे।
ये है पोस्ट डिटेलइस भर्ती के माध्यम से जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के कुल 650 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। अनरिजर्व कैटेगरी के लिए 260, एससी वर्ग के लिए 100, एसटी कैटेगरी के लिए 54, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 65 और ओबीसी वर्ग के लिए 171 पद आरक्षित हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाअभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 1 मार्च 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
ये है आवेदन शुल्कउम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 1000 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह राशि 250 रुपए है।
ऐसे होगा चयनउम्मीदवारों के लिए पहले ऑनलाइन टेस्ट आयोजित किया जाएगा। इसमें निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में भाग लेना होगा। दोनों ही चरणों में सफल उम्मीदवारों को अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह दी जाएगी और रिक्त पदों पर तैनात किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन- ऑफिशियल वेबसाइटwww.idbibank.inपर जाएं।
- होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें।
- IDBI Bank Junior Assistant Manager Recruitment 2024 पर क्लिक करें।
- एप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
- अपनी कैटेगरी के अनुसार फीस का भुगतान करें।
- फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे सबमिट कर दें।
- इसका प्रिंटआउट निकाल कर रखें।