आईडीबीआई बैंक ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। बैंक ने योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आईडीबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 7 अप्रैल से शुरू होगी। लास्ट डेट 20 अप्रैल है।
ये है पोस्ट डिटेलइस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 119 पदों को भरा जाएगा। उप महाप्रबंधक (डीजीएम) – ग्रेड डी के 8, सहायक महाप्रबंधक (एजीएम) – ग्रेड सी के 42 और प्रबंधक – ग्रेड बी के 69 पद शामिल हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यताशैक्षणिक योग्यता और पात्रता मानदंड पदवार अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं। इसमें बीटेक, बीई, बीएससी, एमएससी, सीए, एमबीए, एमसीए, बीसीए और स्नातक से परास्नातक तक शामिल है। कार्य अनुभव भी आवश्यक है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे पंजीकरण करने से पहले एक बार आधिकारिक अधिसूचना अवश्य देखें।
ये है आवेदन शुल्कसामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को जीएसटी सहित 1050 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी श्रेणी के लिए यह राशि 250 रुपए तय की गई है। भुगतान डेबिट कार्ड (रुपे/वीजा/मास्टरकार्ड/मेस्ट्रो), क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड/मोबाइल वॉलेट का उपयोग करके किया जा सकता है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा वेतनचयन प्रक्रिया में आवेदन पत्र में उम्मीदवार द्वारा घोषित आयु, शैक्षिक योग्यता और कार्य अनुभव आदि के निर्धारित पात्रता मानदंडों की प्रारंभिक जांच शामिल होगी। प्रारंभिक जांच के बाद और दस्तावेजों के सत्यापन के बिना उम्मीदवारी सभी पदों/ग्रेडों के लिए अनंतिम होगी और मूल दस्तावेजों के साथ सत्यापन के अधीन होगी। सबसे उपयुक्त उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया यानी ग्रुप डिस्कशन और/या व्यक्तिगत साक्षात्कार (पीआई) के लिए बुलाया जाएगा। उप महाप्रबंधक (डीजीएम) - ग्रेड डी के लिए चयन होने पर 1,02,300 से 1,20,940 रुपए, सहायक महाप्रबंधक (एजीएम) - ग्रेड सी को 85,920 से 1,05,280 रुपए और प्रबंधक - ग्रेड बी को 64,820 से 93,960 रुपए प्रति माह मिलेंगे।