आईडीबीआई बैंक ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस वेकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 फरवरी से शुरू होगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 26 फरवरी तक एप्लाई कर पाएंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट www.idbibank.in पर जाकर एप्लाई करना होगा। भर्ती परीक्षा की संभावित तारीख 17 मार्च है।
ये है पोस्ट डिटेलइस भर्ती अभियान के माध्यम से IDBI बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के 500 पदों पर भर्ती करेगा। इनमें सामान्य वर्ग के 203, अनुसूचित जाति के 75, अनुसूचित जनजाति के 37, अन्य पिछड़ा वर्ग के 135 और ईडब्ल्यूएस के 50 पद शामिल हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यताउम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। कंप्यूटर पर काम करने का ज्ञान और साथ ही क्षेत्रीय भाषा की अच्छी जानकारी हो।
ये है आयु सीमाआईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 31 जनवरी 2024 तक 20 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।
ये है आवेदन शुल्कइस वेकेंसी के लिए आवेदन करने वाले एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए है। अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 1000 रुपए है।
ऐसे होगा चयनचयन ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा। परीक्षा दो घंटे की होगी जिसमें 200 नंबर के 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर में कुल चार सेक्शन लॉजिकल रीजनिंग, डेटा एनालिसिस एवं इंटरप्रेटेशन (60 प्रश्न), इंग्लिश लैंग्वेज (40 प्रश्न), क्वॉन्टिटेटिव एप्टीट्यूड (40 प्रश्न), जनरल/इकोनॉमी/बैंकिंग अवेयरनेस (60 प्रश्न) होंगे। गलत जवाब देने पर चौथाई अंक काटा जाएगा। इंटरव्यू 100 अंकों का होगा। फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा और इंटरव्यू दोनों के प्राप्तांकों के आधार पर बनेगी।
मिलेगी इतनी सैलरीचयन होने पर उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान स्टाइपेंड 5000 रुपए, इंटर्नशिप के दौरान स्टाइपेंड 15000 रुपए और फुल टाइम सैलरी 6,14,000-6,50,000 रुपए मिलेगी।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइटwww.idbibank.inपर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर करिअर लिंक पर क्लिक करें।
- अब इसके बाद करंट ओपनिंग्स पर क्लिक करें।
- JAM 2024 भर्ती टैब के अंतर्गत आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं। आवेदन प्रपत्र भरें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें। सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन जमा करें। भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।