ICMR-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में 80 पदों के लिए उम्मीदवार इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

ICMR-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में ग्रुप बी एवं ग्रुप सी के तहत भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे इसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 10 दिसंबर तक जारी रहेगी। अभ्यर्थी इस तिथि तक आवेदन पत्र ऑफिशियल वेबसाइट niv.icmr.org.in पर जाकर भर सकते हैं।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती के माध्यम से ग्रुप बी एवं ग्रुप सी के तहत कुल 80 पदों पर भर्ती निकाली गई है। ग्रुप बी के तहत टेक्निकल असिस्टेंट के 49 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी वहीं ग्रुप सी के तहत टेक्नीशियन के कुल 31 पदों पर भर्ती की जानी हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने पदानुसार संबंधित क्षेत्र में पदानुसार 12th/ग्रेजुएशन डिग्री/इंजीनियरिंग डिग्री/डिप्लोमा आदि किया हो। इसके साथ ही 10 दिसंबर के अनुसार टेक्निकल असिस्टेंट पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 और टेक्नीशियन पदों पर आवेदन करने वालों की 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देख लें और उसके बाद ही आवेदन करें।

ये है आवेदन शुल्क

इस भर्ती में ऑनलाइन फॉर्म भरने के साथ ही कैंडिडेट्स को निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा। अन्य सभी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपए तय किया गया है। इसके अलावा एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी एवं महिला उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन पत्र भर सकते हैं।

यूं करें एप्लाई

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटniv.icmr.org.inपर जाना है।
- इसके बाद ऑनलाइन आवेदन करने के लिंक पर क्लिक करना है।
- मांगी गई संपूर्ण जानकारी भरना है।
- आवश्यक दस्तावेज फोटो सिग्नेचर सहित अपलोड करें।
- अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
- आवेदन सफलतापूर्वक भर लेने के बाद में सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
- पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रखें।