IBPS RRB : क्लर्क और PO के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिस जारी, देखें...

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) की ओर से क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में क्लर्क और PO के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एक शॉर्ट नोटिस जारी किया गया है। इसके अनुसार IBPS RRB क्लर्क, PO पंजीकरण प्रक्रिया शुक्रवार (7 जून) से शुरू होगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। यह भर्ती अभियान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में ग्रुप ए-ऑफिसर (स्केल 1, 2 और 3) और ग्रुप बी ऑफिस असिस्टेंट (बहुउद्देशीय) के पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है। एप्लीकेशन विंडो 27 जुलाई तक खुली रहेगी।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

ग्रेजुएट उम्मीदवार पीओ, क्लर्क और ऑफिसर स्केल-1, 2 और 3 के लिए आवेदन कर सकते हैं। पीओ व क्लर्क पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है। ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल 1 के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष है। ऑफिसर स्केल 2 के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष है। ऑफिसर स्केल 3 के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष है। सरकारी नियमों के तहत उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

ऐसे होगा चयन

IBPS RRB भर्ती प्रक्रिया में तीन चरण प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार शामिल हैं। क्लर्क के पद के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा जबकि पीओ के पद के लिए चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार प्रक्रिया पर आधारित होगा।

ये हैं एग्जाम डेट

शेड्यूल के अनुसार IBPS PO और क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 3, 4, 10, 17 और 18 अगस्त को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगी। PO मुख्य परीक्षा के लिए 29 सितंबर का दिन तय किया गया है। क्लर्क मुख्य परीक्षा 6 अक्टूबर को होगी। अधिकारी ग्रेड 2 और 3 के लिए एकल मुख्य परीक्षा 29 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

हजारों पदों पर भर्ती की उम्मीद

बता दें कि IBPS द्वारा हर साल आयोजित की जाने वाली CRP RRB भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से देशभर के ग्रामीण बैकों में ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल 1, 2 और 3 के हजारों रिक्त पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। वर्ष 2023 में इस भर्ती के लिए संस्थान की ओर से 8611 वेकेंसी निकाली गई थी, जबकि वर्ष 2022 की परीक्षा 8106 पोस्ट के लिए आयोजित की गई थी।

ऐसे करें आवेदन

- उम्मीदवार सबसे पहले संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट https://www.ibps.in/ पर जाएं।
- फिर RRB सेक्शन और फिर CRP RRB XIII सेक्शन पर जाएं।
- यहां अधिसूचना और आवेदन पेज का लिंक भी मिलेगा।
- आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवार पहले पोर्टल पर पंजीकरण करें।
- फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके आवेदन सबमिट कर दें।