इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क और पीओ के 13 हजार से ज्यादा पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी है। पहले उम्मीदवार 21 सितंबर तक आवेदन कर सकते थे। अब उनके पास 28 सितंबर तक मौका है यानी उन्हें 7 दिन और मिल गए हैं। अब तक किसी भी कारण से आवेदन नहीं कर पाए कैंडिडेट्स कोई भी कोताही बरते बिना फटाफट फॉर्म भर दें। वे आधिकारिक वेबसाइट https://www.ibps.in/पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। प्रक्रिया 1 सितंबर से जारी है। प्रीलिम्स परीक्षा इसी साल नवंबर और मेंस परीक्षा फरवरी 2026 में हो सकती है।
ये है पोस्ट डिटेलइस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 13294 पद भरे जाएंगे। पहले यह संख्या 13217 थी। अब क्लर्क के 8022, ऑफिसर स्केल I के 3928, ऑफिसर स्केल II के 1142 और ऑफिसर स्केल III के 202 पद शामिल हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमाक्लर्क और पीओ के पदों के लिए अलग-अलग क्वालिफिकेशन निर्धारित की गई है। अधिकतर पदों पर आवदेन के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही दो साल का अनुभव भी अनिवार्य है। आयु सीमा की बात करें तो यह ऑफिस असिस्टेंट के लिए 18-28 वर्ष, ऑफिसर स्केल I के लिए 18-30 वर्ष, ऑफिसर स्केल II के लिए 21-32 वर्ष और ऑफिसर स्केल III के लिए 21-40 वर्ष है।
ये है आवेदन शुल्कअनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 850 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, PwBD कैटेगरी के लिए यह राशि 175 रुपए तय की गई है।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले IBPS की ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.ibps.in/पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर Apply Online For Recruitment Of Office Assistants Under CRP-RRB लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें।