इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) की ओर से क्लर्क (कस्टमर सर्विस एसोसिएट) के 10277 पदों पर भर्ती की जा रही है। जो भी उम्मीदवार अभी तक किसी न किसी कारण से आवेदन नहीं कर पाए उनके लिए एक और मौका है। पहले आवेदन करने की लास्ट डेट 21 अगस्त थी, जिसे अब एक सप्ताह और बढ़ा दिया गया है। कैंडिडेट 28 अगस्त तक आधिकारिक वेबसाइट https://www.ibps.in/ पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमाउम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक पूरा किया हो। साथ ही अन्य निर्धारित पात्रताएं भी होनी चाहिए। न्यूनतम आयु 20 वर्ष व अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है। विशेष वर्ग को आयु में छूट प्रदान की जाएगी। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति को 5 वर्ष और ओबीसी को 3 वर्ष की छूट मिलेगी।
ये है आवेदन शुल्कअनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 175 रुपए का भुगतान करना होगा। अन्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 850 रुपए की राशि तय की गई है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतनउम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल फिटनेस के आधार पर किया जाएगा। चुने गए योग्य उम्मीदवार की बेसिक सैलरी 24050 से 64480 रुपए प्रति महीने होगी।
ऐसे करें एप्लाई- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.ibps.in/पर जाकर विजिट करें।
- इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर Click here for New Registration लिंक पर क्लिक करें।
- अब आवश्यक जानकारी को दर्ज करके अकाउंट को लॉगिन करें।
- इसके बाद शैक्षणिक योग्यता व आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी हस्ताक्षर व फोटो को अपलोड करें।
- निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के बाद सभी जानकारी ध्यान से पढ़ लें।
- अंत में फॉर्म सबमिट करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।