हमारे देश में बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों की कमी नहीं है। युवा इसके लिए विशेष योजना के साथ लगातार परीक्षा की तैयारी में जुटे रहते हैं। अब IBPS PO व IBPS SO परीक्षाओं की तैयारी में जुटे लाखों उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल द इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सलेक्शन (IBPS) ने सार्वजनिक क्षेत्र के सरकारी बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO)/मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा CRP PO-MT-XIII के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। संस्थान ने PSU बैंकों में ही स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा CRP SPL-XIII के लिए भी अधिसूचना जारी की है। दोनों परीक्षाओं के लिए मंगलवार (1 अगस्त) को नोटिफिकेशन जारी किया गया। इस दिन तक जमा करा सकते हैं आवेदन
IBPS ने इस बार की PO परीक्षा के लिए कुल 3049 प्रोबेशनरी ऑफिसर व मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। संस्थान ने SO परीक्षा के लिए कुल 1402 पोस्ट के लिए अधिसूचना जारी की है। दोनों ही भर्तियों के लिए कुल 4451 पद विज्ञापित किए गए हैं। अधिसूचना जारी करने के साथ ही साथ आवेदन प्रक्रिया भी आज से ही शुरू हो गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 21 अगस्त तक एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।
उम्मीदवार ऐसे करें एप्लाई
IBPS द्वारा विज्ञापित PO/MT और SO पदों के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवार संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर उपलब्ध कराए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से नोटिफिकशन डाउनलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के पेज पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन प्रोसेस के अंतर्गत कैंडिडेट पहले रजिस्ट्रेशन करें और फिर रजिस्टर्ड डिटेल्स से लॉग-इन करके एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। उम्मीदवारों को 850 रुपए के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। आरक्षित वर्गों के लिए शुल्क 175 रुपए ही रखा गया है।