हमारे देश में नौकरी के मामले में बैंकिंग सेक्टर भी खास महत्व रखता है। युवाओं में बैंकिंग जॉब के प्रति काफी क्रेज नजर आता है। खास तौर से सरकारी बैंकों में नौकरी पाने के लिए वे लगातार मेहनत करते रहते हैं। इस बीच बैंक में नौकरी करने का सपना देख रहे लोगों के लिए एक राहतभरी खबर है। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने भाग लेने वाले बैंकों में क्लर्कों की भर्ती के लिए सामान्य भर्ती प्रक्रिया (सीआरपी क्लर्क-XIII 2023) के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट बढ़ा दी है। जो उम्मीदवार किसी न किसी कारण से अब तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे अब IBPS की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर 28 जुलाई तक एप्लाई कर सकते हैं।
इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई थी। IBPS ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा है कि भर्ती अभियान के अन्य सभी नियम और शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी यानी इनमें कोई बदलाव नहीं होगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार www.ibps.in पर आवेदन कर सकते हैं। इस अभियान के माध्यम से IBPS का लक्ष्य भाग लेने वाले बैंकों में 4045 क्लर्क रिक्तियों के लिए भर्ती करना है। जानें कब होगी प्रीलिम्स और मेन परीक्षा
प्रीलिम्स परीक्षा अगस्त या सितंबर, जबकि मुख्य परीक्षा अक्टूबर में होगी। प्रीलिम्स में 60 मिनट में 100 नंबर के 100 सवालों के जवाब देने होंगे। इनमें इंग्लिश लेंग्वेज के 30 नंबर के 30 प्रश्न, न्यूमेरिकल एबिलिटी से 35 नंबर के 35 प्रश्न, रीजनिंग एबिलिटी से 35 नंबर के 35 प्रश्न आएंगे। परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम संस्थान बाद में जारी करेगा। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपए है। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, पूर्व सैनिक श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 175 रुपए रखी गई है।