इंटेलीजेंस ब्यूरो में निकली 677 पदों पर भर्ती, एक माह चलेगी आवेदन प्रक्रिया, इस दिन से भरें फॉर्म

भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) ने जूनियर इंटेलीजेंस ऑफिसर ग्रेड-2/टेक्निकल के कुल 797 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया के पहले चरण टियर 1 के नतीजों की घोषणा के बाद अब 677 पदों की नई भर्ती निकाली है। आईबी की ओर से रोजगार समाचार सप्ताह 14-20 अक्टूबर 2023 में प्रकाशन के लिए जारी विज्ञापन के अनुसार सब्सिडियरी इंटेलीजेंस ब्यूरो में सिक्यूरिटी असिस्टेंट/मोटर ट्रांसपोर्ट (SA/MT) और मल्टी-टास्किंग स्टाफ/जनरल (MTS/General) के पदों पर भर्ती की जानी है।

निर्धारित योग्यता रखने वाले आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार एमएचए की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। विज्ञापन के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया 14 अक्टूबर से शुरू होगी। उम्मीदवार 13 नवंबर रात 11.59 बजे तक अपनी एप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। इस अवधि से पहले और बाद में किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

ये है आवेदन शुल्क

आईबी ने भर्ती के लिए 500 रुपए आवेदन शुल्क लिए जाने की घोषणा की है। जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के अतिरिक्त अन्य सभी उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 50 रुपए का ही भुगतान करना है।

यह शैक्षणिक योग्यता और आयु जरूरी

विज्ञापन के मुताबिक आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास होना चाहिए। एसए/एमटी पदों के लिए 10वीं पास होने के साथ-साथ कार ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। एमटीएस पदों के उम्मीदवारों की आयु 27 वर्ष और एसए/एमटी के लिए 25 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु की गणता तिथि आवेदन की आखिरी तारीख 13 नवंबर है। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

यूं करें आवेदन

- इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटmha.gov.inपर जाना होगा।
- इसके बाद Online Apply के लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलकर सामने आएगा। जहां पर एप्लीकेशन फॉर्म होगा।
- उस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही भरें।
- जानकारी भरने के बाद मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करें।
- इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म को सेव कर लें।
- अंत में भविष्य में जरुरत के लिए भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकालकर रख लें।