IAF की ओर से अग्निवीर के 2500 पदों के लिए निकली भर्ती, जानें कब से कब तक चलेगी आवेदन प्रक्रिया

भारतीय वायु सेना (IAF) ने अग्निवीर वायु भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह भर्ती अग्निवीर वायु इंटेक 02/2026 के लिए है। अग्निपथ योजना के तहत निकली यह भर्ती युवाओं को देश की सेवा करने के साथ-साथ जरूरी स्किल्स और अनुभव हासिल करने का सुनहरा मौका दे रही है। नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जारी किया गया है। आवेदन 11 जुलाई से शुरू होंगे और लास्ट डेट 31 जुलाई है। कुल 2500 पद भरे जाएंगे।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

वे उम्मीदवार जिनका जन्म 2 जुलाई 2005 और 2 जनवरी 2009 (दोनों तारीखें शामिल) के बीच हुआ है और जिन्होंने इंटरमीडिएट/10+2/समकक्ष परीक्षा केंद्रीय, राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्डों से मैथ्स, फिजिक्स और अंग्रेजी सब्जेक्ट के साथ कुल मिलाकर न्यूनतम 50% और अंग्रेजी में 50% अंक के साथ पास की है, वे ऑनलाइन आवेदन करने के योग्य हैं।

ये है आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को आवेदन पत्र सही ढंग से भरकर जमा करना होगा। इसके साथ ही 550 रुपए का आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। भविष्य के संदर्भ के लिए शुल्क रसीद के साथ वायु सेना अग्निवीर वायु आवेदन पत्र का प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण, मेडिकल परीक्षा के आधार पर होगा। वेतन की बात करें तो पहले साल 30000, दूसरे साल 33000, तीसरे साल 36500 और चौथे साल 40000 रुपए प्रति महीने तक मिलेंगे।

ऐसे करें आवेदन

- ऑफिशियल वेबसाइटagnipathvayu.cdac.inपर जाएं।
- न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- नाम, पासवर्ड के साथ लॉग इन करें।
- फॉर्म में पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और अन्य डॉक्यूमेंट्स अटैच करें।
- फीस का भुगतान करके फॉर्म प्रिव्यू और सब्मिट करें।
- इसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।