HVF : जूनियर टेक्नीशियन के 1850 पदों पर की जाएगी नियुक्ति, उम्मीदवार इस दिन से कर सकेंगे एप्लाई

तमिलनाडु के अवड़ी स्थित हैवी व्हीकल फैक्ट्री (HVF) में जूनियर टेक्नीशियन के 1850 पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है। भर्तियां इलेक्ट्रिशियन, मशीनिस्ट, वेल्डर, फिटर, कारपेंटर समेत कई ट्रेड्स में की जाएंगी। ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 28 जून से होगी और लास्ट डेट 18 जुलाई निर्धारित की गई है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट oftr.formflix.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। चयन फिक्स्ड टेन्योर बेस्ड कॉन्ट्रेक्ट पर किया जाएगा। शुरुआत में चयनित उम्मीदवारों को एक साल के अनुबंध पर रखा जाएगा। यदि उनका प्रदर्शन संतोषजनक रहा तो अवधि 3 साल तक बढ़ाई जा सकती है।

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

उम्मीदवारों का संबंधित ट्रेड में NAC/NTC (National Apprenticeship/Trade Certificate) होना अनिवार्य (ITI भी मान्य)। कुछ ट्रेड्स जैसे Operator Material Handling Equipment, Rigger, Sand & Shot Blaster के लिए कक्षा 10वीं + 2 साल का अनुभव (उद्योग में) होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम 35 वर्ष है। OBC‑NCL को 3, SC/ST को 5, PwBD को 10 वर्ष (अन्य श्रेणियों के साथ अतिरिक्त) और Ex‑Apprentice Trainee, Ex‑Servicemen और अनुभवी उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी। इसके बाद शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को ट्रेड टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम मेरिट सूची आईटीआई अंकों और ट्रेड टेस्ट के प्रदर्शन के आधार पर तैयार की जाएगी। सैलरी की बात करें तो मूल वेतन 21000 रुपए होगा। इसके अलावा कई प्रकार के भत्ते और सुविधाएं दी जाएंगी।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटoftr.formflix.orgपर जाएं।
- अब “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर जैसी जरूरी जानकारी भरें।
- मांगे गए डॉक्यूमेंट्स (जैसे आईटीआई सर्टिफिकेट, फोटो, सिग्नेचर) अपलोड करें।
- अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करें।
- सभी जानकारी चेक करने के बाद फॉर्म सबमिट करें।
- अंत में भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें।