HSSC : 3134 पदों पर भर्ती का एलान, आवेदन प्रक्रिया शुरू, जमा नहीं होगा किसी प्रकार का शुल्क

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से कॉमर्स ग्रुप एवं स्टेनो ग्रुप के तहत 3134 पदों पर भर्ती का एलान किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज रविवार (21 जुलाई) से शुरू हो गई है। लास्ट डेट 31 जुलाई है। एप्लीकेशन फॉर्म HSSC की ऑफिशियल वेबसाइट https://hssc.gov.in/ पर जाकर भरा जा सकता है। स्टेनो ग्रुप के तहत कुल 1838 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी वहीं कॉमर्स ग्रुप के तहत कुल 1296 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का शुल्क जमा नहीं करना है अर्थात सभी वर्ग के अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए निशुल्क आवेदन पत्र भर सकते हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ने ग्रुप सी एग्जाम पास किया हो। इसके अलावा स्टेनो ग्रुप के तहत फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी का 10+2 (इंटरमीडिएट) के साथ स्टेनोग्राफर और मैट्रिक लेवल पर हिंदी/संस्कृत विषय पढ़ा हो। कॉमर्स ग्रुप के लिए उम्मीदवार ने पदानुसार कॉमर्स डिग्री/पोस्ट ग्रेजुएशन आदि किया हो। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 42 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

ये दस्तावेज हैं अनिवार्य

उम्मीदवार के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, 10वीं की मार्कशीट, 12वीं की मार्कशीट, ग्रेजुएशट की मार्कशीट, पोस्ट ग्रेजुएशन की मार्कशीट, एचएसएससी ग्रुप सी का सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और हस्ताक्षर जरूरी हैं।

ऐसे होगा चयन

कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट (CET) के आधार पर कैंडिडेट्स की शॉर्टलिस्टिंग होगी। उसके बाद लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। सैलरी लेवल-2 से लेवल-7 के अनुसार मिलेगी।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटhttps://hssc.gov.in/पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
- यहां HSSC Commerce Group & Steno Group Various Post Online Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपना रजिस्ट्रेशन करें, एसएमएस के जरिए आपके मोबाइल पर पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आ जाएगा।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें।
- यहां मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
- आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा।
- आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
- नीचे प्रिंट पर क्लिक कर फॉर्म की एक फोटो कॉपी निकाल लें।