हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) की ओर से हरियाणा कैडर और मेवात कैडर में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के 3069 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया गुरुवार (25 जुलाई) से शुरू कर दी जाएगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से एचपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइटhpsc.gov.inपर जाकर भर सकेंगे। आवेदन करने की लास्ट डेट 14 अगस्त तय की गई है।
ये है पोस्ट डिटेलइस प्रक्रिया के माध्यम से विभिन्न विषयों के पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के कुल 3069 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जनरल के लिए 1703 पद, एससी के लिए 612 पद, बीसी-ए के लिए 305 पद, बीसी-बी के लिए 151 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 298 पद शामिल हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाइस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का हिंदी/संस्कृत विषय के साथ मैट्रिक उत्तीर्ण करने के साथ 10+2/बीए/एमए हिंदी विषय के साथ पास किया हो। इसके अलावा अभ्यर्थी ने संबंधित स्ट्रीम/विषय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ एमएससी/एमकॉम/एमए और बीएड उत्तीर्ण किया हो। इन सबके अलावा अभ्यर्थी का हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET)/स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) क्वालीफाई होना चाहिए। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 42 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
ये है आवेदन शुल्कइसके लिए सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को 1000 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 250 रुपए शुल्क जमा करना होगा।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतनहरियाणा पीजीटी पदों पर भर्ती के लिए चयन स्क्रीनिंग टेस्ट, सब्जेक्ट नॉलेट टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 47600 रुपए से 1,51,100 रुपए प्रति महीने वेतन दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटhpsc.gov.inपर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवार पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरें और पंजीकरण कर लें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- अंत में उम्मीदवार निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट कर दें।