HPPSC कर रहा 585 स्कूल लेक्चरर की भर्ती, आवेदन आज से शुरू, यहां देखें पूरी डिटेल

हिमाचल प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभिन्न विषयों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचनाएं मंगलवार (17 अक्टूबर) को जारी की गई हैं। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) की ओर से आयोजित की जा रही इस इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और वाणिज्य विषयों के लिए कुल 585 स्कूल लेक्चरर की भर्ती की जानी है।

आवेदन प्रक्रिया भी आज से ही शुरू हो गई है। लास्ट डेट 13 नवंबर है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर एक्टिव लिंक से संबंधित विषय की भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन के लिए HPPSC एप्लीकेशन पोर्टल hppsconline.hp.gov.in पर विजिट करना होगा। इस पोर्टल पर पहले रजिस्ट्रेशन और फिर रजिस्टर्ड डिटेल से लॉग-इन करके संबंधित विषय के लिए एप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

ये है पोस्ट डिटेल

अंग्रेजी - 63 पद
हिंदी - 117 पद
इतिहास - 115 पद
राजनीति विज्ञान - 102 पद
अर्थशास्त्र - 17 पद
गणित - 41 पद
भौतिक विज्ञान - 45 पद
रसायन विज्ञान - 29 पद
जीव विज्ञान - 9 पद
वाणिज्य - 47 पद

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन के दौरान ही उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यमों से निर्धारित परीक्षा शुल्क 400 रुपए का भुगतान करना होगा। अन्य राज्यों के सभी वर्गों के उम्मीदवारों को भी 400 रुपए शुल्क ही भरना होगा। हालांकि हिमाचल प्रदेश के मूल निवासी विभिन्न आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 100 रुपए ही रखा गया है।

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास संबंधित विषय में पीजी की डिग्री हो साथ ही उसने बीएड भी किया हो। एज लिमिट की बात करें तो इन पदों के लिए 18 से 45 साल तक के कैंडिडेट एप्लाई कर सकते हैं।

ये है सलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा (स्क्रीनिंग टेस्ट), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा।

ये है एग्जाम पैटर्न

पेपर 1
यह एक घंटे का ऑफलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट होगा। इसमें 100 अंकों के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। हिमाचल प्रदेश के जनरल नॉलेज से 30 अंक दिए जाएंगे। नेशनल और इंटरनेशनल अफेयर्स के जनरल नॉलेज के 30, वहीं हिंदी लैंग्वेज के 20 और इंग्लिश लैंग्वेज के 20 अंक होंगे।

पेपर 2
दूसरा पेपर सब्जेक्टिव एप्टीट्यूट टेस्ट होगा। यह ऑब्जेक्टिव टाइप पेपर होगा। इसे हल करने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा। यह पेपर 100 अंक का होगा।

मिलेगी इतनी सैलरी

सलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को लेवल 12 के मुताबिक महीने के 43000 रुपए से लेकर 136000 रुपए तक सैलरी मिलेगी।