HPCL : 372 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, उम्मीदवार इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने विभिन्न विभागों में 372 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 30 जून तक आधिकारिक वेबसाइटhindustanpetroleum.comके जरिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि अनुभवी प्रोफेशनल के लिए आवेदन की लास्ट डेट 15 जुलाई है। आवेदन प्रक्रिया 1 जून से शुरू हो चुकी है।

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन, बी.एससी, बी.टेक/बी.ई, एमबीए/पीजीडीएम, सीए, एम.ए या डिप्लोमा जैसी शैक्षणिक योग्यता में से कोई एक होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि यह सीमा पद के अनुसार भिन्न हो सकती है। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क की बात करें तो एससी/एसटी और दिव्यांग (PwBD) उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। अन्य श्रेणी के आवेदकों के लिए कुल 1180 रुपए (1000 रुपए + 18% जीएसटी) शुल्क निर्धारित किया गया है।

ऐसे होगा चयन

चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT), लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट, ग्रुप टास्क या ग्रुप डिस्कशन, साइकोमेट्रिक एसेसमेंट, पर्सनल इंटरव्यू और फिजिकल फिटनेस एफिशिएंसी टेस्ट शामिल हैं। CBT परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे, जिनमें 50 सवाल जनरल एप्टीट्यूड और 50 टेक्निकल या प्रोफेशनल नॉलेज से संबंधित होंगे। हर प्रश्न एक अंक का होगा।

इतना मिलेगा वेतन

एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट, जूनियर एग्जीक्यूटिव, मैकेनिकल और क्वालिटी कंट्रोल पदों पर 30000 से 1,20,000 रुपए, असिस्टेंट ऑफिसर के लिए वेतन 40000 रुपए से 1,40,000 रुपए, इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, ऑफिसर-HR और इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग ऑफिसर को 50,000 रुपए से 1,60,000 रुपए, सीनियर ऑफिसर और चीफ मैनेजर को 60000 रुपए से 1.8 लाख, असिस्टेंट मैनेजर को 70000 रुपए से 2 लाख, मैनेजर और मैनेजर टेक्निकल को 80000 रुपए से 2.2 लाख और चीफ मैनेजर को 1 लाख से 2.6 लाख और डिप्टी जनरल मैनेजर व जनरल मैनेजर पदों के लिए वेतन 1.2 लाख से 2.8 लाख रुपए तक रखा गया है।

ऐसे करें आवेदन

- HPCL की वेबसाइटhindustanpetroleum.comपर जाएं।
- Careers सेक्शन में “Current Openings” लिंक पर क्लिक करें।
- संबंधित पद का चयन करें और Apply Online बटन पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन करें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और फीस जमा करें।
- आवेदन सबमिट कर उसका प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।