भारत सरकार की महारत्न कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने जूनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू हो चुकी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 14 फरवरी तक ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट http://www.hindustanpetroleum.com/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ये है पोस्ट डिटेलरिक्त पदों की संख्या कुल 234 है। इसमें से मैकेनिकल जूनियर एग्जीक्यूटिव के लिए 130, इलेक्ट्रिकल जूनियर एग्जीक्यूटिव के लिए 65, जूनियर एग्जीक्यूटिव इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए 37 और जूनियर एग्जीक्यूटिव केमिकल के लिए 2 पद खाली हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमामैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इंस्ट्रूमेंटेशन/केमिकल इंजीनियरिंग में फुल टाइम डिप्लोमा होल्डर एचपीसीएल जूनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पदों पर आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 वर्ष है। ऊपरी आयु सीमा में ओबीसी एनसीएल को 3 वर्ष, एससी/एसटी को 5 वर्ष और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।
ये है आवेदन शुल्कजनरल, ओबीसी-एनसीएल और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1180 रुपए है। वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को छूट प्रदान की गई है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतनउम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट, ग्रुप टास्क या डिस्कशन, स्किल टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा। नियुक्ति के बाद पे स्केल 30000 रुपए से लेकर 1 लाख 20 हजार रुपए प्रति माह तथा एनुअल सीटीसी 10.58 लाख रुपए होगी।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटhindustanpetroleum.comपर जाएं।
- करिअर सेक्शन पर जाएं और वर्तमान रिक्तियों पर क्लिक करें।
- जूनियर कार्यकारी अधिकारी 2024-25 के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर प्रदान करके पंजीकरण करें।
- आवश्यक दस्तावेज निर्दिष्ट प्रारूप में अपलोड करें और आवेदन शुल्क भुगतान करें।
- अंत में आवेदन पत्र जमा करें और उसका एक प्रिंटआउट ले लें।