HPCL : 247 पदों के लिए शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया, ये बातें जानने के बाद बढ़ें आगे

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने मैकेनिकल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर, सिविल इंजीनियर, केमिकल इंजीनियर, सीनियर ऑफिसर-सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) सहित अन्य पदों पर भर्तियां निकाली है। जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट hindustanpetroleum.com पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 जून से शुरू हो गई है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 247 पदों पर बहाली की जाने वाली है। उम्मीदवार 30 जून तक एप्लाई कर सकते हैं।

ये है पोस्ट डिटेल

मैकेनिकल इंजीनियर - 93
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर - 43
इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर - 5
सिविल इंजीनियर - 10
केमिकल इंजीनियर - 7
सीनियर ऑफिसर सीजीडी ऑपरेशंस एंड मेंटेनेंस - 6
सीनियर ऑफिसर सीजीडी प्रोजेक्ट्स - 4
सीनियर ऑफिसर/असिस्टेंट मैनेजर नॉन फ्यूल बिजनेस - 12
सीनियर ऑफिसर नॉन फ्यूल बिजनेस - 2
मैनेजर टेक्निकल - 2
मैनेजर सेल्स आर एंड डी प्रोडक्ट कमर्शियलाइजेशन - 2
डिप्टी जनरल मैनेजर कैटलिस्ट बिजनेस डवलपमेंट - 1
सीए - 29
क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर - 9
आईएस ऑफिसर - 15
आईएस सिक्योरिटी ऑफिसर - 1
क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर - 6

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

उम्मीदवारों का बीई/बीटेक, एमएससी, एमसीए, इंजीनियरिंग कोर्स के साथ एमबीए या पीजीडीएम पास होना जरूरी है। उम्र सीमा पर नजर डालें तो न्यूनतम आयु 25 और अधिकतम आयु 45 साल रखी गई है।

ये है आवेदन शुल्क

फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 रुपए के साथ जीएसटी@18% यानी 180 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा ये वेतन

हिंदुस्तान पेट्रोलियम की इस भर्ती के लिए जो भी एप्लाई कर रहे हैं, उनका चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT), ग्रुप टास्क और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 50 हजार से लेकर 2 लाख 80 हजार रुपए प्रति माह तक वेतन दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- HPCL की ऑफिशियल वेबसाइटhindustanpetroleum.comपर विजिट करें।
- करिअर सेक्शन में CURRENT OPENINGS में जाकर भर्ती से संबंधित बॉक्स में Click here to Apply लिंक पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर आपको जिस पद के लिए आवेदन करना है, उस पर क्लिक करें।
- यहां मांगी गई सभी डिटेल दर्ज करें।
- फॉर्म सबमिट करें। इसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।