HCL : 103 पदों पर भर्ती के लिए शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया, मिलेगी इतनी सैलरी

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) ने चार्जमैन (इलेक्ट्रिकल), इलेक्ट्रीशियन 'ए', इलेक्ट्रीशियन 'बी' सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू हो चुकी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 25 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडे्टस को www.hindustancopper.com पर जाकर एप्लाई करना होगा। ध्यान रखें कि लास्ट डेट बीतने के बाद कोई आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।

ये है पोस्ट डिटेल

कुल 103 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें चार्जमैन (इलेक्ट्रिकल) के 24 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जबकि इलेक्ट्रीशियन 'ए' के 36 और इलेक्ट्रीशियन 'बी' की 36 पोस्ट पर भर्ती होगी। साथ ही Wed 'B' के 7 खाली पदों को भरा जाएगा।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इलेक्ट्रीशियन 'ए' के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को इलेक्ट्रिकल में आईटीआई होना चाहिए। साथ ही उन्हें बतौर इलेक्ट्रीशियन 4 साल का अनुभव भी होना चाहिए या फिर 10वीं कक्षा पास होने के साथ 7 साल का संबंधित फील्ड में अनुभव होना चाहिए। सरकारी इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर से वैलिड परमिट होना चाहिए। इलेक्ट्रीशियन ‘बी’ के लिए इलेक्ट्रिकल में ITI होने के साथ बतौर इलेक्ट्रीशियन 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए या फिर 6 साल के अनुभव के साथ 10वीं पास होना चाहिए। विभिन्न पदों के लिए 01.01.2025 को अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग (एनसीएल)/पूर्व सैनिक से संबंधित उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) में निकली इन भर्तियों के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा देनी होगी। इसके बाद उनका फिजिकल टेस्ट होगा। इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद फाइनल सलेक्शन होगा। चयनित उम्मीदवारों को 28430 रुपए प्रति माह सैलरी मिलेगी।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटhindustancopper.comपर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिएक करें।
- फिर रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी गई जानकारी भर दें।
- इसके अलावा संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस जमा करके फॉर्म सबमिट कर दें।
- इसका प्रिंटआउट निकालकर भी रख सकते हैं, जो कि आगे के लिए काम आ सकता है।