हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग (WCD) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस अभियान के तहत कुल 479 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। सामाजिक कार्य, कानून, आईटी, काउंसलिंग, अकाउंट्स, साइकोलॉजी और सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में रिक्तियां उपलब्ध हैं। आवेदन प्रक्रिया 25 सितंबर से शुरू हो चुकी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 24 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट wcdhry.gov.in पर जाना होगा।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमाइन पदों पर आवदेन के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित है। आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 24 अक्टूबर 2025 को आधार मानकर की जाएगी। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
ऐसे होगा चयनआवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं है। इन पदों पर चयन के लिए सबसे पहले शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर आवेदनों की जांच होगी। फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के साथ इंटरव्यू होगा। अंत में चयन समिति द्वारा योग्यता के आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन- उम्मीदवार सबसे पहलेwcdhry.gov.inपर जाएं।
- यहां से निर्धारित आवदेन पत्र डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल लें।
- फिर फॉर्म में व्यक्तिगत, शैक्षणिक और अनुभव की पूरी जानकारी सही तरह से भरें।
- सभी सर्टिफिकेट्स, आईडी प्रूफ और जाति प्रमाणपत्र की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी अटैच करें।
- सभी डॉक्यूमेंट्स को एक लिफाफे में रखकर निर्धारित पते पर भेज दें :-
डायरेक्टर जनरल
वूमेन एंड चाइल्ड डवलपमेंट डिपार्टमेंट
बेज नंबर 15-20, वूमेन हेल्पलाइन, बेसमेंट, सेक्टर-4
पंचकुला – 134112, हरियाणा