हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की ओर से डिप्लोमा टेक्नीशियन, ऑपरेटर और अप्रेंटिस के 306 पदों पर भर्ती निकाली गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार HAL की ऑफिशियल वेबसाइट hal-india.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 4 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवारों के पास आवेदन के लिए 18 अप्रैल तक का समय है। आवेदन शुल्क के रूप में किसी को भी कोई भुगतान नहीं करना।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाडिप्लोमा टेक्नीशियन के लिए आवेदन करने वालों के पास इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। ऑपरेटर के लिए संबंधित ट्रेड में आईटीआई की डिग्री, ग्रेजुएट अप्रेंटिस (तकनीकी) के लिए बीई/बी.टेक की डिग्री, ग्रेजुएट अप्रेंटिस (गैर-तकनीकी) के लिए बीए, बी.कॉम, बी.एससी, बीबीए, बीसीए और डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए संबंधित शाखा में डिप्लोमा जरूरी है। आयु सीमा पर नजर डालें तो यह अधिकतम 28 साल है। ओबीसी को 3 तथा एससी व एसटी को 5 साल की छूट मिलेगी।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतनउम्मीदवारों का चयन रिटन टेस्ट (टेक्नीशियन, ऑपरेटर), मेरिट लिस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा। डिप्लोमा टेक्नीशियन के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को वेतन के रूप में 23,000-47,868 रुपए प्रति माह मिलेंगे। इसी तरह ऑपरेटर को 22,000-45,852 रुपए, ग्रेजुएट अप्रेंटिस (तकनीकी) को 9000 रुपए और डिप्लोमा अप्रेंटिस को 8000 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटhal-india.co.in/homeपर जाएं।
- 'करिअर' या 'भर्ती' सेक्शन पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन करें।
- मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें।
- फॉर्म डाउनलोड करें। इसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।