HAL : नॉन एग्जीक्यूटिव के 182 रिक्त पदों के लिए इस दिन तक कर दें आवेदन, देखें डिटेल

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की ओर से नॉन एग्जीक्यूटिव के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। आवेदन की लास्ट डेट 12 जून तय की गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइटhttps://hal-india.co.in/पर जाकर फॉर्म भर लें। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती के माध्यम से हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में कुल 182 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

डिप्लोमा तकनीशियन (मैकेनिकल) : 29 पद
डिप्लोमा तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रूमेंटेशन) : 17 पद
ऑपरेटर (फिटर) : 105 पद
ऑपरेटर (इलेक्ट्रीशियन) : 26 पद
ऑपरेटर (मशीनिस्ट) : 2 पद
ऑपरेटर (वेल्डर) : 1 पद
ऑपरेटर (शीट मेटल वर्कर) : 2 पद

ये है शैक्षणिक योग्यता

मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रासंगिक विषय में इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्राप्त करने वाले उम्मीदवार डिप्लोमा टेक्नीशियन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। एनएसी/एनसीटीवीटी के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले उम्मीदवार ऑपरेटर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ये है आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष तय है। आयु की गणना 1 मई 2024 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। लिखित परीक्षा में किए गए प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं अंत में मेडिकल एग्जामिनेशन में शामिल होना होगा। सभी चरणों में सफल अभ्यर्थियों को रिक्त पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।

मिलेगा इतना वेतन

डिप्लोमा टेक्नीशियन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 46511 रुपए/माह और ऑपरेटर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 44554 रुपए/माह वेतन दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटhttps://hal-india.co.in/पर विजिट करना है।
- इसके बाद भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते हैं।
- फॉर्म भरने से पहले पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- फिर अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।
- अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर रख लें।