आज हम युवाओं के लिए एक और अच्छी खबर लेकर आए हैं। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की ओर से ग्रेजुएट अपरेंटिस, डिप्लोमा अपरेंटिस और आईटीआई अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.mhrdnats.gov.in और www.apprenticeshipindia.gov.in के जरिये इन पदों के लिए एप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों के पास 23 अगस्त तक आवेदन का मौका है यानी यह लास्ट डेट है।
इतनी शैक्षणिक योग्यता है जरूरीउम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से पद के अनुसार संबंधित क्षेत्र में आईटीआई/बीबीए/ग्रेजुएशन और डीएमएलटी/नर्सिंग/होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा तथा अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए।
ये है रिक्तियों का विवरणहिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में स्नातक, डिप्लोमा धारकों और आईटीआई स्नातकों सहित विभिन्न शिल्प और विषयों में अपरेंटिस प्रशिक्षण के लिए 647 पोस्ट पर उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इनमें स्नातक अपरेंटिस के 186 पद, डिप्लोमा अपरेंटिस के 111 पद और आईटीआई अपरेंटिस के 350 पद शुमार हैं।
रखी गई है ये आयु सीमाएचएएल अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है। भर्ती अधिसूचना 2023 नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट दी गई है।
इतना है आवेदन शुल्कसामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस,एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 25 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। भुगतान ऑनलाइन, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या वॉलेट से किया जा सकता है।
यह स्टाइपेंड मिलेगाहिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में अपरेंटिस पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार स्टाइपेंड के तौर पर 8000 से लेकर 9000 रुपए प्रति माह मिलेंगे।