
गुजरात उच्च न्यायालय ने सिविल जज के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन आज शनिवार (1 फरवरी) से शुरू हो गई। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार गुजरात हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट gujarathighcourt.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 1 मार्च है। कैंडिडेट्स इस तिथि तक या इससे पहले ही एप्लाई कर दें। इस भर्ती अभियान के तहत 212 पदों को भरा जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा 23 मार्च और मुख्य लिखित परीक्षा 15 जून को होगी। वायवा-वोक टेस्ट (इंटरव्यू) अगस्त/सितंबर में होगा।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाउम्मीदवार के पास भारत में विधि द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री होनी चाहिए और स्थानीय भाषा (गुजराती) में प्रवीणता परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। पद के लिए आवेदन करने की आयु सीमा 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति या सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्ग या बेंचमार्क विकलांगता (PwBD) या आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के मामले में 38 वर्ष की आयु पूरी नहीं की होनी चाहिए।
ये है आवेदन शुल्कसामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को 2000 रुपए की परीक्षा फीस और बैंक शुल्क का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति, सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्ग, बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह राशि 1000 रुपए है।
ये है परीक्षा पैटर्नप्रीलिम्स परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी, जिसके लिए 2 घंटे मिलेंगे। परीक्षा में 1-1 अंक के 100 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। सबसे खास बात ये है कि इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी यानी प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.33 अंक काट लिए जाएंगे।
ऐसे करें एप्लाई- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटgujarathighcourt.nic.inपर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवार पहले रजिस्ट्रेशन करें।
- इतना करने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन के लिए आगे बढ़ें।
- आवेदन पत्र पूरा भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें।
- इसके बाद फॉर्म का पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट ले लें।