गुरु तेग बहादुर अस्पताल में होगी 43 पदों पर भर्ती, तुरंत करें आवेदन, नहीं बचा है ज्यादा समय

गुरु तेग बहादुर (GTB) अस्पताल में जूनियर रेजिडेंट के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जो निर्धारित लास्ट डेट 8 अगस्त तक जारी रहेगी। अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए तय तिथि तक गूगल लिंक के माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन से पहले उम्मीदवार पात्रता की जांच अवश्य कर लें उसके बाद ही फॉर्म भरें।

ये है पोस्ट डिटेल

GTB हॉस्पिटल में भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 43 जूनियर रेजिडेंट पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसमें 5 पद जनरल कैटेगरी के लिए हैं। एससी कैटेगरी उम्मीदवारों के लिए 5 पद आरक्षित हैं। एसटी वर्ग के 4 पदों पर भर्ती की जाएगी। ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 27 पद आरक्षित हैं। ईडब्ल्यूएस वर्ग के 2 पदों पर भर्ती की जाएगी।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ने एनएमसी से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से एमबीबीएस डिग्री प्राप्त की हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने 9 अगस्त 2022 से पहले अपनी इंटर्नशिप पूरी कर ली हो। उम्मीदवार की अधिकतम आयु 9 अगस्त 2024 को ध्यान में रखकर 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ओबीसी वर्ग के लिए अधिकतम आयु 33 वर्ष, एससी/एसटी के लिए 35 वर्ष एवं पीएच के लिए 40 वर्ष तय की गई है।

ऐसे होगा चयन व मिलेगा इतना वेतन

आपको बता दें कि रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को कोई एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी। उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के जरिए होगा। जूनियर रेजिडेंट पदों पर उम्मीदवारों को हर महीने 56100+NPA+ अन्य भत्ते दिए जाएंगे।

ये डॉक्यूमेंट्स हैं जरूरी

इंटरव्यू राउंड के दौरान उम्मीदवारों को कुछ डॉक्यूमेंट्स साथ लाना होगा। इनमें दसवीं की मार्कशीट, एमबीबीएस की सभी मार्कशीट, एमबीबीएस डिग्री, इंटर्नशिप सर्टिफिकेट, Covid-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, अनुभव सर्टिफिकेट, DMC रजिस्ट्रेशन, आईडी कार्ड-आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, जाति प्रमाणपत्र (अगर हो तो) शामिल हैं। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट देखें।

ऐसे करें आवेदन

आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले GTB हॉस्पिटल की ऑफिशियल वेबसाइट https://gtbh.delhi.gov.in/ पर जाकर रिक्रूटमेंट सेक्शन में भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन पर क्लिक करना है। अब इसमें दिए गूगल लिंक पर क्लिक करना है। इसके बाद अब मांगी गई सभी डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।