भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) में अप्रेंटिस के कई पदों पर भर्तियां निकली हैं, जिसके लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। ये भर्तियां विभिन्न स्नातक, डिप्लोमा और आईटीआई ट्रेड के लिए हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) की ऑफिशियल वेबसाइट https://nats.education.gov.in/index.phpपर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 28 नवंबर से शुरू हुई है और लास्ट डेट 25 दिसंबर है। उम्मीदवारों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
ये है पोस्ट डिटेलइस भर्ती अभियान के तहत कुल 197 पद भरे जाएंगे।
सिविल - 33
इलेक्ट्रिकल - 31
इलेक्ट्रॉनिक्स - 29
कंप्यूटर साइंस - 8
एयरोनॉटिकल/एयरोस्पेस/एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस - 6
कंप्यूटर ऑपरेटर प्रोग्रामिंग असिस्टेंट - 73
स्टेनो (आईटीआई) - 8
मैकेनिकल/ऑटोमोबाइल - 9
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाउम्मीदवारों के पास एआईसीटीई, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग में नियमित चार वर्षीय डिग्री या तीन वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए। एआईसीटीई, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों से आईटीआई/एनसीवीटी सर्टिफिकेट भी होना जरूरी है। उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से कम और 26 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
ऐसे होगा चयनइन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन, इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट में उनके परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा।
मिलेगा इतना स्टाइपेंडउम्मीदवारों को एक साल की ट्रेनिंग अवधि के दौरान मंथली स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। ग्रेजुएट अप्रेंटिस को हर महीने 15 हजार रुपए, आईटीआई ट्रेड के चयनित उम्मीदवारों को 9 हजार रुपए और डिप्लोमा अप्रेंटिस को 12 हजार रुपए मिलेंगे।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटhttps://nats.education.gov.in/index.phpपर जाएं।
- फिर होमपेज पर ‘स्टूडेंट’ टैब ढूंढें और उस पर क्लिक करें।
- उसके बाद ‘स्टूडेंट रजिस्टर’ सेक्शन पर जाएं।
- अब रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट की जांच करें।
- फिर आवेदन पत्र भरें और सबमिट करने से पहले सभी डिटेल जांच लें।
- अब उम्मीदवारों को ई-मेल आईडी और फोन नंबर देकर ओटीपी वैरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- आवेदन पत्र जमा करें और इसे कंप्यूटर पर पीडीएफ फाइल सेव करके रख लें।
- भविष्य की जरूरत के लिए डॉक्यूमेंट का प्रिंटआउट जरूर ले लें।